ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

भगवान श्रीराम सामाजिक समरसता के आदर्श और आसुरी शक्तियों के विनाशक थे – दामोदर मिश्र

केवल सच  –  पलामू

मेदिनीनगर :-“भगवान श्री राम सामाजिक समरसता के आदर्श और आसुरी शक्तियों के विनाशक के रूप में याद किए जाएं, तो आज के परिपेक्ष में राम का महत्व बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। चाहे शंवरी के जूठे बेर खाना हो, या जंगल में रह रहे निर्वासित राजा का सहायता करना, और उस से सहायता लेना हो, इन से बेहतर सामाजिक समरसता का उदाहरण क्या होगा।” ये उद्गार आज मेदनीनगर हाउसिंग कॉलोनी में राम जन्मोत्सव समारोह के दौरान अपने अभिभाषण में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र ने प्रगट किया।

आज हाउसिंग कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के तत्वाधान में श्री राम जन्मोत्सव का पहला समारोह नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ॐ कार, और एकात्मक मंत्र से किया गया। तत्पश्चात, भगवान श्री राम और प्रस्तावित श्री राम मंदिर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया। उसके बाद सामूहिक रूप से भगवान श्री राम के भजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, और अंत में भगवान श्री राम की आरती की गई। अंत में विहिप की पद्धति के अनुसार ओंकार के साथ कार्यक्रम समाप्त की गई।

आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र, जिला प्रवर्तन प्रमुख सावन हिंदू, नगर बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार गुप्ता, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी, नगर सह संयोजक अमलेश पासवान, सम्मानित बजरंगी सोनू कुमार, अभिषेक सिंह, प्रकाश जी, संजीव गुप्ता, संजीव कुमार, अमन कुमार, जयप्रकाश यादव, प्रिंस कुमार, अभय कुमार, पियूष मेहता इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button