Uncategorized

बिहार दिवस पर तरारी के स्कूली के बच्चों ने वीर कुंवर सिंह किले का किया भम्रण।

गुड्डू कुमार सिंह –बिहार दिवस के अवस पर प्लस टू तुलसी उच्च विद्यालय पनवारी, प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरारी ,मध्य विद्यालय धर्मपुरा ,मध्य विद्यालय वरसी, मध्य विद्यालय पनवारी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय तरारी , स्कूल के बच्चों को जगदीशपुर के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह के किले का भ्रमण करवाया गया।

इस मौके पर कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने जगदीशपुर के ऐतिहासिक किले में पहुंचकर वीर कुंवर द्वारा संजोए इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्यो की मौजूदगी में
किले की ऐतिहासिक जानकारी दी गई। इस मौके पर म० वि० धर्मपुरा स्कूल की प्राध्यानाध्यापक उपेन्द्र प्रसाद ने सभी बच्चों को जगदीशपुर में स्थित वीर कुवंर सिंह के ऐतिहासिक किले की जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने वीर कुंवर सिंह के किले के बारे में बच्चों को किले का ऐतिहासिक जानकारी दी । इसके अलावा बच्चों को क इस मौके पर प्रधानाचार्य उपेन्द्र प्रसाद ,मुजीब आलम ,रामानन्दन तिवारी समेत कई स्टाफ , सदस्य व बच्चे मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!