District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति, नागरिक एकता मंच, एवं रामनवमी कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ज़िलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति, नागरिक एकता मंच, रामनवमी कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। डीएम ने बैठक में आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व किशनगंज जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कि होली पर्व एवं शब- ए-बारात पर्व को जिले में काफी शांति सौहार्दपूर्वक संपन्न कराया है। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों को कहा कि प्रशासन द्वारा चयनित रास्ते से ही जुलूस की आवाजाही रखें। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा, इसे सभी शांति समिति के सदस्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि संध्या तक हर हाल में शोभा यात्रा को सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करे, ताकि अगले दिन विधान परिषद का चुनाव निर्धारित है, सभी पदाधिकारियों को पुनः विधि व्यवस्था में शामिल होना आवश्यक है। हथियार प्रदर्शन पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को कहा जुलूस में रहने वाले अपने वॉलिंटियर्स को पहचान पत्र निर्गत करते हुए शांतिपूर्वक माहौल में भीड़ को नियंत्रण रखने का दायित्व दे। उन्होंने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू रूप से संचालित है। किसी भी व्यक्ति को कहीं भी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06456225152 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं। डीएम ने एसडीएम तथा एसडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए बैरीकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर भ्रमणशील रहते हुए शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ले। उन्होंने सभी आयोजकों को सख्त निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले। डीएम ने रामनवमी जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही, वीडियोग्राफी शत प्रतिशत करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। चैती छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नदी, तालाब में पर्याप्त सफाई एवं कुंड का निर्माण करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार फ्लैग मार्च करें। संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सीसीए तथा बाउंड डाउन प्रभावी रूप से करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रखा गया है इसका अनुपालन एसडीएम तथा एसडीपीओ सख्ती से कराएं। उन्होंने कहा कि डीजे कोई पर्व त्यौहार का पार्ट नहीं है, डीजे पर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करवाया जाएगा। आपत्तिजनक गाना बजने पर होगी कार्रवाई। सभी आयोजक को निर्देश दिया गया कि शोभायात्रा में बजने वाले गानों का संबंधित थाने से वेरीफाई करवाना सुनिश्चित करें। जिलावासियों से अपील किया है कि ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, जिससे जाम की समस्या से जूझना न पड़े। डीएम और एसपी ने अपील किया है कि जिला में गंगा जमुनी तहजीब कायम रखें और आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए।उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अध्यक्ष नगर परिषद, किशनगंज एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, दीपक कुमार, बीडीओ, सीओ किशनगंज व अन्य पदाधिकारी तथा जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button