अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लाल बत्ती लगी स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग इसमें चुनाव पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्म, चालक की मौके पर ही मौत…

मढ़ौरा थानाक्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत सलीमापुर गांव के पास रविवार की रात अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से एक लाल बत्ती लगी स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।इसमें चुनाव पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद डॉक्टरों ने चुनाव पदाधिकारी को छपरा रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।जानकारी के मुताबिक बलिया के चुनाव पदाधिकारी शमशेर अली मढ़ौरा अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे।रात्रि में वह लाल बत्ती लगी स्कार्पियो से बलिया लौट रहे थे। तभी सलीमा पुर के पास अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू किए इस हमले में अधिकारी के चालक की मौत हो गई जबकि अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।मढ़ौरा थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं।हालांकि कोई

भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है।वहीं सलीमापुर पंचायत के मुखिया अरुण सिंह का कहना है कि यह फायरिंग उनकी हत्या करने के लिए की गई थी लेकिन निर्दोष व्यक्ति मारा गया।उन्होंने कहा कि उनकी स्कार्पियो पर लालबत्ती लगी है और जिस

अधिकारी की गाड़ी (स्कार्पियो) पर हमला किया गया है,उस पर भी लाल बत्ती थी ।उनकी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष हैं।थोड़ी देर पहले ही वह वहां से लौटे हैं।अपराधियों ने गलतफहमी में दूसरी गाड़ी पर हमला बोल दिया है।यह सिर्फ किस्मत थी कि एक जैसी गाड़ी होने के कारण वे बच गए।पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!