ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जलभरी शोभा यात्रा।…

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के देवढी गाँव मे काली मंदिर जीर्णोद्धार उपरान्त माँ काली प्राण प्रतिष्ठात्मक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के द्वारा यज्ञाचार्य के सानिध्य मे जलभरी शोभा निकाली गई। जलभरी शोभा यात्रा काली मंदिर से सैकडों की संख्या मे श्रद्धालु भक्त हाथी घोडा ऊंट बैंड बाजा के साथ देवढी गाँव स्थित नदी पर पहुंच विधि विधान के साथ पूजनोपरान्त कलश मे जल भर यज्ञ स्थल पहुंचे।इस दौरान माँ काली और यज्ञ भगवान की ज्यघोष से पुरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।