ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

जल के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो मुखिया को उपायुक्त ने किया सम्मानित

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर  – विश्व जल दिवस:जल के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो मुखिया को उपायुक्त ने किया सम्मानित।समाहरणालय परिसर से 21 जल जागरूकता रथ को किया गया रवाना।जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पेयजल के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर उपायुक्त ने किशनपुर व रेवारातू के मुखिया व रेवारातू के जल सहिया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं उपायुक्त ने सभी को जल शपथ के माध्यम से पानी बचाने को लेकर शपथ दिलवाया.इस अवसर पर उपायुक्त आंनजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि जल है तो कल है इसे हम सभी को बड़े गंभीरता से समझने की आवश्यकता है खासकर पलामू जैसे जिले के लिये तो यह विषय और भी गंभीर हो जाता है।यह एक सुखाड़ ग्रस्त इलाका है ऐसे में हम सभी को जल संचयन के ऊपर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है.उन्होंने कहा कि यह जिले में प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक दिन जल दिवस के रूप में मनाना चाहिये.वहीं उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि आज के दिन को पूरे विश्व में जल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी से इस दिन के महत्व को समझा जा सकता है।उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में हम सभी को सामूहिक रुप से जल बचाने के ऊपर कार्य करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि हम सभी यह जानते हैं कि जल जीवन के लिए आवश्यक है.यह हमारे जीवन तंत्र की नींव है और सभी जीवित चीजों का स्रोत है.पानी के बिना,जैसा कि हम जानते हैं कि धरती पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.अतः उन्होंने सभी से जल को बचाने की अपील की।मौके पर उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन, जल जीवन मिशन के धर्मेंद्र दुबे,कई मुखिया समेत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

जल संरक्षण की जानकारी आम जनों को देने को लेकर समाहरणालय परिसर से 21 रथ रवाना

सभागार में कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त श्री दोड्डे ने जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण हेतु जिले वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से कुल 21 जल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.यह सभी 21 रथ जिले के 21 प्रखंडों के सभी पंचायतों व गांवो में घूम-घूम कर आम लोगों को जल की गुणवत्ता एवं अनुश्रवण के साथ हमारे दैनिक जीवन में जल के महत्व के बारे में जागरुक करने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button