*-पटना :- बैरिया स्थित पाटलिपुत्रा बस अड्डा की कल होगी शुरुआत, सभी तैयारी पूरी।* -प्रथम चरण में गया / जहानाबाद के लिए बस सेवा होगी शुरू।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: – लाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय भ्रमण कर तैयारी का लिया जायजा।टर्मिनल के सुचारू कार्य संचालन और प्रशासनिक समन्वय के लिए अधिकारियों की हुई तैनाती।जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधा और ध्यान और टर्मिनल की आंतरिक और बाहरी व्यवस्था को मजबूत किया। रखने का दिया गया निर्देश।
—————————————
जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की तैयारी का किया गया। विदित हो कि प्रथम चरण में गया और जहानाबाद के लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की शुरुआत की जा रही है।सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बसें मीठापुर बस स्टैंड और गया और जहानाबाद से खुलेगी किंतु बसें उस दिन टर्मिनल पर ही टर्मिनेट होगी। साथ ही मंगलवार से टर्मिनल से ही बसें गया और जहानाबाद के लिए नियमित रूप से खुलेगी और टर्मिनेट भी होगा।
टर्मिनल पर यात्रियों के गमनागमन की सुचारू व्यवस्था हेतु ऑटो एवं सिटी बस की सुविधा प्रदान की गई है तथा उसके किराया का निर्धारण भी किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ तथा टर्मिनल की ओर जानेवाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने तथा जाम की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया है। टर्मिनल के सुचारू कार्य संचालन तथा समन्वय हेतु जिला प्रशासन एवं बुडको की ओर से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है। उल्लेखनीय है कि टर्मिनल से चरणबद्ध तरीके से बस सेवा शुरू कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कई बार स्थलीय निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ बैठक एवं सतत मानिटरिंग कर कार्य में प्रगति लाया गया जिसके उपरांत टर्मिनल के प्रथम चरण की शुरुआत कल से होने जा रही है।