ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महागठबंधन प्रत्याशी ने चलाया जन संपर्क अभियान।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। विधान परिषद की गया स्नातक सीट के लिए हो रहे चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी डा. पुनीत कुमार सिंह द्वारा तरारी प्रखंड में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी डा. सिंह ने कहा कि काफी दिनों से स्नातक मतदाताओं के साथ-साथ आम लोगों की सेवा कर रहे हैं सच पूछा जाए तो मेरा पेशा ही आमजन की सेवा करना है। डा. सिंह ने कहा कि महागठबंधन के सरकार जब से बनी है तब से बिहार का निरंतर विकास हो रहा है । सरकारी विभागों में रिक्त स्थानों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई है। राजग के सरकार में बिहार के बेरोजगार छात्रों के लिए कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं थी । उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से गया स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद के पद पर विराजमान प्रत्याशी के गृह जिला भोजपुर के पिछड़े प्रखंडों में ना तो उच्च शिक्षा के लिए कहीं कोई सरकारी कालेज की व्यवस्था है ना उनके द्वारा किसी प्रखण्डों में स्नातक छात्रों के लिए लाइब्रेरी तक की भी व्यवस्था नहीं की गई है। अगर गया स्नातक क्षेत्र के स्नातक मतदाता हमें मौका देते हैं तो भोजपुर जिले के पिछड़े प्रखंडों में भी छात्रों के लिए स्नातक तक सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगा। मौके पर राजद के तरारी विधान सभा के प्रत्याशी आदिव रिजवी ने कहा इस बार महगांठबंधन 31 मार्च को होने वाले स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन के चुनाव में जीत दर्ज कर 2024 के विधान सभा चुनाव का श्री गणेश किया जायेगा। यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता तरारी राजद प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने किया। बैठक में राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष शैलेंद्र राम, जिला पार्षद सदस्य जितेंद्र सिंह, रामईश्वर सिंह , त जयप्रकाश सिंह , शिवशंकर सिंह , मणिका कुमार, आदिव रिजवी, सीपी सिंह , राजद प्रखंड उपाध्यक्ष कविनंद जी पासवान ,भाकपा माले के रामदयाल पंडित समेत महागठबंधन घटक दल सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!