ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

तरारी:-विकास से कोसों दूर है तरारी पंचायत का बागर गॉंव।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी: प्रखंड का एक ऐसा गांव जहां के ग्रामीण कई दशक से विकास कार्यो का कयास लगाए बैठे है,लेकिन उस गाँव में सरकार की सरकारी योजना पहुँचने से पहले ही दम तोड़ देती है,उक्त गांव बागर तरारी प्रखण्ड के दक्षिणी इलाके में स्थित है, स्थिति यह यह कि प्रधान समेत कोई त्रिस्तरिय प्रतिनिधी बिकास कराने में कोई रूची नही ले रहे है, नाही ही कोई अधिकारी हमारी सुध ,ग्रामीणों के अनुसार गणेश तिवारी के घर से भराव चौक होते हुए बाके बिहारी राय के घर तक मुख्य मार्ग पर बजबजाती संडांध भरी पानी के बीच गाँवं की तीन तीहाई आबादी ,समेत बसौरी,पुरहरा ,चौरी,छपरा ,बहुआरा ,पनवारी ,डारिडिह समेत दर्जनों के लोग बैंक सम्बंधित कार्य के लिए गुजरने को बाध्य है। ग्राम प्रधान की विकास कार्य में कोई रूची नही होने के कारण नाली का पानी मुख्य संङक से होकर गुजरती है।सरकार की सात निश्चय योजना भी दम तोडती नजर आ रही ह्रै।साफ सफाई की भी कोई खास व्यवस्था नही है। 70 बर्षीय सिताराम राय का कहना है कि ग्रामीणों का अहित हो रहा है ,कोई जनप्रतिनिधी ,या अधिकारी हमारी सुध लेने वाला नही है गर्मी कें दिनों के हालात को देख बरसात के दिनाे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे नारकीय जीवन जीने को बेबस है बागर के एक तिहाई लोग।

वही गॉव के ही स्वच्छ अभियान के कर्मी निलेश कुमार राय का कहना है कि करीब बित्ते दस साल से पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है लेकिन इसका निदान किसी भी प्रतिनिधी या पदाधिकारी द्वारा नही किया गया।वही गाँव के ही विकास कुमार का कहना है कि करीब 25 वर्ष पूर्व मुखिया विलास साव द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था।आबादी व समयनुसार नाली काफी पतली बनाई गई थी जिसकी लम्बाई अनुमानतः 300 से 400 मीटर आकी जा सकती है ,जिसकी निकासी मुख्य आहर में होती थी जो करीब 50 फीट चौडी थी ,जो आज के समय में पूरी तरह अतिक्रमित है जिसके कारण पानी की निकासी विकराल समस्या बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!