किशनगंज : चोरी व छिनतई की 40 मोबाइल पुलिस ने लोगो को किया सुपुर्द।

लोगों ने कहा उम्मीद नहीं थी की मिलेगा मोबाइल।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पिछले दो माह में ज़िले के अलग अलग स्थानों से छिनतई व चोरी हुई मोबाइल की बरामदगी के बाद मंगलवार को एसपी कार्यालय में लोगों को मोबाइल वापस लौटा दिया गया। कुल 40 मोबाइल बरामद किया गया है। मंगलवार को एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने स्वयं लोगों को मोबाइल वितरित किया।मोबाइल प्राप्त करने के बाद लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की।
मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि जिले में लगातार मोबाइल चोरी व छिनतई की घटनाएं बढ़ रही थी। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना के अवर निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी रूप से मोबाइल का पता लगाया। जिसमें कुछ मोबाइल को दूसरे राज्यों से बरामद किया गया। इधर अपना अपना मोबाइल लेने पहुंचे व्यक्तियों ने बताया कि हमे यकीन नहीं हो रहा है कि दोबारा से मोबाइल मिलेगा। वार्ड 30 के पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि हम तो उम्मीद भी छोड़ चुके थे।
तीन माह पूर्व घर के पास से मोबाइल चोरी हुई थी। कइयों ने कहा अब मोबाइल थोड़े मिलेगा। लेकिन जिले में संभवतः पहली बार खोया मोबाइल वापस मिल गया। टीम में तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, मो० इरफान हुसैन व प्रवीण कुमार शामिल थे।