किशनगंज : होली खेल लौट रहा युवक का बाइक और बोलरो के बीच हुई भिड़ंत में भीषण सड़क हादसा, एलटीएफ प्रभारी ने पहुँचाया सदर अस्पताल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जहां एक तरफ जिले भर में धूमधाम से होली मनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ सिंघिया चौक के समीप एक तेज रफ्तार बोलरों और बाईक के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से भीषण सड़क दुर्घटना घट गई है। जिसमे आरा मिल कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार संध्या सदर थाना क्षेत्र के सिंधिया चौक स्तिथ होली खेल लौट रहे बाईक सवार युवक और तेज रफ्तार पीएससी प्रभारी दिघलबैंक के बोलरों के बीच जबरदस्त टक्कर हो जाने से भीषण हादसा घटी है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। जिसमे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक पहचान आरा मिल के कर्मी अमित कुमार बेगुसराय निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके पश्चात मौके पर पहुंची एलटीएफ प्रभारी एएसआई संजय कुमार यादव ने घायल युवक को आनन फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा। यहां से युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया गया है। जहा ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों के द्वारा घायल युवक की ईलाज जारी है। अबतक युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से घटना ग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है और पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।