सरेआम राइफल ले भागे अपराधी।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो। पीरो थानान्तर्गत भुलुकुआं गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जमुआंव गांव निवासी शिवगोपाल राय की लाइसेंसी राइफल दिनदहाडे लूट ली और आसानी से भाग निकले। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवगोपाल राय अपनी लाइसेंसी राइफल का भौतिक सत्यापन कराने सिकरहटा थाना गए थे। जहां राइफल के भौतिक सत्यापन के बाद वे अपने पुत्र अरविंद राय के साथ बाइक द्वारा गांव लौट रहे थे। इसी दरम्यान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे उनका लाइसेंसी राइफल छीनकर आसानी से भाग निकले । घटना शनिवार की सुबह 10:30 बजे की है । घटना के तुरंत बाद भुक्तभोगी श्री राय ने इसकी सूचना सिकरहटा व पीरो थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर जबतक पुलिस वहां पहुंचती तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे । पीरो थाना की पुलिस इब्राहिमपुर मोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास मेें जुटी है । इधर दिन दहाडे राइफल लूट की इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।