किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दो दिवसीय प्रज्ञा आयोजन यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव हुआ सम्पन्न।

श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है, तीनों एक साथ मिल जाने से व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलती है : श्यामानंद झाकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 18 व 19 फरवरी 2023 को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा एस के मेंशन गायत्री एवम शिवधाम समिति बहादुरगंज द्वारा शिव मंदिर के पावन प्रांगण में दो दिवसीय प्रज्ञा आयोजन यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव सखी लाल दास लाल दास की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दिव्य एवं भव्य वातावरण में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांव के लोगों की उपस्थिति रही। वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा की टोली में हरिश्चंद्र सिंह, अंजू झा, साबू लाल सिंह, सिपटी लाल सिंह, अनु देवी, चांदनी कुमारी, अर्जुन लाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्यामानंद झा ने कहा श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है। तीनों एक साथ मिल जाने से व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलती है। किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए हौंसले की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की आज व्यक्ति की नहीं व्यक्तित्व की आवश्यकता है। नीति के साथ नियत की आवश्यकता है। जो अपने को पेड़ की तरह ऊपर उठाने का अभीप्सा रखते हैं, उनमें बीज की तरह लगने का साहस होना चाहिए। वर्तमान परिपेक्ष में युग परिवर्तन की संधि बेला में उपासना से पात्रता का अर्जन, साधना से प्रमाणिकता एवं आराधना से प्रकृति का अर्जन करने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में सृजन का एक पक्ष जोरों पर है, और दूसरा पक्ष ध्वंस के प्रति आरूढ़ है। समय रहते प्रबुद्धजनों युवाओं, किशोर, किशोरियों को अपना कार्य करते हुए सृजन हेतु अपना समय श्रम, अंशदान, विचार दान, करने की आवश्यकता है। अपनी प्रतिभा को सृजनात्मक बनाने का इससे सुंदर अवसर मिलने वाला नहीं है। जीवन यज्ञ में परोपकार की आहूति डालकर अपने आप को धन्य बनाएं। इस शुभ अवसर पर शिवगंज धाम समिति एवं एसके मेंशन गायत्री परिवार के द्वारा वर्षो से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होता चला आ रहा है। वर्तमान व्यवस्थापक अधिवक्ता कमलेश कुमार की ओर से इस वर्ष महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे गायत्री महामंत्र एवं राम-नाम का लेखन अभियान केन्द्र, परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य अध्ययन केंद्र, गायत्री महामंत्र का अखंड जाप अभियान के साथ-साथ पौधारोपण मन्दिर परिसर में राकेश कुमार, पूर्व जिला संयोजक हेमंत चौधरी के सहयोग से किया गया अत्यंत सराहनीय एवम प्रशंसनीय है।अधिवक्ता कमलेश कुमार के देख-रेख में श्यामानंद झा की अध्यक्षता में गायत्री परिवार के विभिन्न कार्यक्रम एवं परम पूज्य गुरुदेव के युग निर्माण योजना को सफल बनाने हेतु एक महिला मंडल का सशक्त गठन कार्य भी संपन्न किया गया। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने आश्वासन दिया कि समय-समय पर उपस्थित होकर महिला मंडल कार्य योजना को कार्यान्वित करने हेतु अपना समय दिया करूंगा। सर्व सहमति से चयनित महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती केशो देवी एवं सचिव श्रीमती पूजा देवी एवम सभी सदस्यों ने भावभरे शब्दों में संचालन के प्रति आश्वस्त किया। गौरतलब हो कि मंदिर परिसर की दिव्यता भी अनोखी है। लगभग 100 वर्ष पुराना शिव मंदिर इस क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है, जिसमे बाबा भोलेनाथ माता पार्वती के साथ ही, मां गायत्री, मां काली, श्रीराम जानकी एवं पवन पुत्र हनुमान का मंदिर भी सम्मीलित हैं। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने काफी संवेदनशील भावना से मंदिर एवम मंदिर से सटे छठ घाट की दुर्दशा पर खेद प्रकट किया। जनमानस के लिए आस्था का केंद्र शिव मंदिर का छत टपकने के साथ-साथ संकट की स्थिति भी आ गई है। सरकारी योजनाओं के तहत इसे मरम्मत करवाने की अपील आम लोगों की ओर से की गई है। मंदिर परिसर के बगल में बहुत विशाल तालाब (लगभग 10 एकड़) है, जो शिवगंगा के रूप में आस्थावान है, जिसकी स्थिति भी रख- रखाव के अभाव में दर्दनाक हो चली है। इस और ध्यान आकर्षित करते हुए आम लोगों की आस्था का सम्मान होना चाहिए, वही मंदिर के व्यवस्थापक सखी लाल दास ने कहा की कार्यक्रम की सफलता में डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, राजू कुमार, लाल कुमार, चमन कुमार, मामूनी देवी, पुष्पा देवी, पूजा देवी, सूर्यो देवी, प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, राधा देवी, नागौरी देवी, गीता देवी, रीता देवी, प्रमिला देवी, पिंकी देवी, मोहन लाल दास, सुखदेव लाल दास, गणेश कुमार दास, दीनबंधु दास सहित नरेश आदि के साथ-साथ ग्राम गोविंदपुर के सभी नन्हे मुन्ने बच्चे एवं महिला पुरुष हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ एवं आगामी वर्ष में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि मनाने हेतु महादेव से प्रार्थना किया।

Related Articles

Back to top button