District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 68वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित।

केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-गश्तीदल दण्डाधिकारी, एसडीएम व एसडीपीओ की बैठक आयोजित।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 68वीं0 संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर 10 फरवरी 23 को समाहरणालय अवस्थित “परमान सभागार” में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी -सह- गश्तीदल दण्डाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समादेष्टा, गृ०र०वा०, अररिया, सभी पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अररिया एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप पुलिस अधीक्षक अररिया अशोक कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने की। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 68वीं0 संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अररिया जिला मुख्यालय अवस्थित 15 एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 04 कुल 19 (उन्नीस) परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 12.02.2023 को 12 बजे मध्याह्न से 02 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। बैठक में निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन संबंधित दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक हरहाल में सुनिश्चित करेंगे। रविवार को सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा। उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व, यथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिस्किंग के पश्चात् दी जायेगी। परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश 10 बजे पूर्वाह्न से प्रारम्भ होगा एवं 11 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात् प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी वरीय उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button