स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

त्रिलोकी नाथ प्रसादपटना। डिसेबल स्पोर्ट्स एवं वेलफेयर एकेडमी, पटना के कलाकारों द्वारा दुल्हिन बाजार के रकसिया गांव में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन सुमन कुमार ने किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरा प्रबंधन, डस्टबिन का प्रयोग, प्लास्टिक प्रतिबंधन, शौचालय निर्माण और इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अछुआ पंचायत के मुखिया शम्भू पासवान के उद्घाटन से,मुख्य अतिथि उप मुखिया अमरेन्द्र कुमार रहे,विशिष्ठ अतिथि कला सांस्कृतिक पुरुष एवम् वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, संतोष कुमार, अजीत कुमार थे।
कलाकारों में नन्द किशोर, प्रेम कुमार, ममता कुमारी, राधा कुमारी, प्रियांशु, कामेश्वर, रजनी कान्त, अमन, अरुण, अविनाश आदि ने सराहनीय अभिनय किया।