ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जदयू कार्यकर्ताओ ने बाबू जगदेव प्रसाद की मनाई जयंती।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी प्रखंड में जदयू कार्यकर्ताओ ने अमर शहीद जगदीप बाबू की 101वी जयंती मनाई गई। अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओ ने बाबू जगदीप प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर जदयू के अध्यक्ष सदनानंद मंडल व प्रदेश महासचिव शाद आलम ने कहा कि भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव ने कहा था, जिस लड़ाई की शुरुआत मैं कर रहा हूं वह सौ साल तक लम्बी चलेगी, जिसमे आने वाली पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे, और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सदानंद मंडल, जदयू के प्रदेश महासचिव शाद आलम, जिला महासचिव इमरान अज़ीम, जिला महासचिव, मोबीन अख्तर, जिला सचिव मखमूर हयात, जदयू के मोजीबुर रहमान, कन्हैया भगत, गोपाल कृष्ण मंडल, शमीम आलम, अरुण मंडल, अब्दुस सलाम, सलाहुद्दीन, संजय कुमार साह, वासीकुर रहमान, असफार आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button