देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध बुचड़खानों पर चला जिला प्रसाशन का डंडा….

पटना-यूपी में अवैध बूचड़खाने की बंदी और गुजरात में गौ हत्या पर उम्रकैद की सजा जैसे प्रावधानों का बिहार में भी असर देखने को मिल रहा है।बिहार में पहले से गौ हत्या बैन है,लेकिन अवैध रूप से चल रहे बुचड़खानों पर सख्ती के पहले खास प्रयास नहीं हुए।पूरे देश में गौ हत्या का मामला गर्म होने पर बिहार में भी अवैध बूचड़खाने बंद किए जाने लगे हैं।अवैध बूचड़खाने बंद करने की शुरुआत बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से हुई है।शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार और डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने करीब एक दर्जन स्लॉटर हाउस को हटा दिया और वहां पड़े जानवरों के अवशेष को 12 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम दिया है।प्रशासन को इस बात का अंदेशा था कि अवैध स्लॉटर हाउस पर कार्रवाई के समय उन्हें लोकल लोगों के विरोध का सामना करना

  

पर सकता है ।किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 7 थानों से 100 से अधिक पुलिस के जवानों को बुलाया गया था। इसके साथ ही महिला पुलिस और ब्रज वाहन भी थे।स्लॉटर हाउस पर कार्रवाई के वक्त लोकल लोगों में गुस्सा तो दिखा,लेकिन वे शांत रहे।गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा था कि अवैध बूचड़खाने बंद होंगे।विभाग ने इसके लिए सभी जिलाधिकारी को सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था।उन्होंने कहा बिहार में पशु क्रूरता से संबंधित कानून वर्ष 2012 से ही लागू है। सभी जिलों में भी डीएम की अध्यक्षता में पशु क्रूरता कमेटी गठित है।सरकार पशु संरक्षण व उसके विकास के लिए गंभीर है ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!