ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के स्कूली बच्चों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का छठा संस्करण नई दिल्ली से किया।॥

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इस कार्यक्रम में विभिन्न डिजिटल माध्यमों से देश भर के स्कूलों के छात्र-छात्राये एवं शिक्षक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुड़कर परीक्षा एवं पढ़ाई के मानसिक दबाब तथा तनाव मुक्त रहकर अपने कैरियर के प्रति सजग तथा सफल भविष्य के लिए उपयोगी बाते साझा की। इसी क्रम में नवीन सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय गोलघर पार्क में लगभग हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री की बातों को सुना। इस अवसर पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, विधान पार्षद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ संजय मयूख,प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा, एनआईटी पटना के निदेशक डॉ पी के जैन, चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ राणा सिंह तथा मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कुमोद कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा, बांकीपुर राजकीय मध्य विद्यालय गोलघर की मंजू कुमारी, नवीन मध्य विधालय पुलिस लाइन के गौतम प्रसाद, गोल संस्थान के निदेशक के साथ हजारों की सँख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

कुल मिलाकर 14 स्कूलों के 1600 विद्यार्थियों ने इस भव्य आयोजन में हिस्सा लिया। गोलघर पार्क पूरी तरह से विद्यार्थियों से भर चुका था, प्रधानमंत्री के लगभग डेढ़ घंटे के उद्बोधन को सभी ने एकाग्रचित होकर सुना। पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन ने छात्रों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा की बच्चों के साथ सीधा संवाद का यह कार्यक्रम देश के इतिहास में अनूठी पहल है जब देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी देश की समस्याओं के साथ-साथ छात्र जीवन और देश के नौनिहालों की भी चिंता करते है, परीक्षा का दवाब हम सभी को झेलना पड़ता है और ऐसी परिस्थिति में छात्रों के साथ-साथ घर परिवार के सदस्यों का व्यवहार कैसा होना चाहिए ये भी उनकी बातचीत हिस्सा होता है। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बच्चों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की बातों को गंभीरता से लेकर उन पर अमल करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button