किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्ण अकीदतों के साथ 29 जनवरी को मनाया जाएगा हजरत मोहिबुल्लाह शाह का सालाना उर्स।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत उदगाड़ा के कर्बला में हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद मोहिबुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतो, हर्षोल्लास औऱ विधि विधान के साथ मनाया जाएगा। सालाना उर्स को अनकरीब देखते हुए इस्लामपुर जाने वाले मेन रोड कर्बला स्थित दरगाह मोहिबुल्लाह शाह का इस सालाना उर्स मुबारक पर दरबार को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है जहां 28 जनवरी 2023 को परचम कुशाई के साथ सालाना उर्स की शुरूआत की जाएगी। जहां हर साल की तरह इस साल भी रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर 29 जनवरी को कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा। जिसकी तमाम तैयारियां उर्स कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है आपको बताएं कि प्रतिवर्ष इस्लामपुर जाने वाले सड़क मेन रोड उदगाड़ा के कर्बला में स्थित हजरत मोहिबुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में उर्स मुबारक पर धूमधाम के साथ तकरिर, नात कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। दरगाह कमेटी के पुर्व मुखिया, जमशेद आलम, मोहिम आलम ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहिबुल्लाह शाह का दो दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स के चलते दरगाह परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों से जायरीन उर्स में शिरकत करेंगे।

Related Articles

Back to top button