District Adminstrationठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पंचायत भवन का मरम्मत का काम पुरा मुखिया करेंगे गणतंत्र दिवस पर उद्घाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले पोठिया प्रखंड के शीतलपुर पंचायत में पंचायत भवन को पष्ठम राज्य वित्त आयोग (अनुरक्षण निधि) द्वारा ग्राम पंचायत शीतलपुर अन्तर्गत वार्ड नं०-11 में पंचायत भवन जिर्णोधार कार्य मुखिया मेराज शानी के कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। लोक सेवाओं के अधिकार सह पंचायत सुविधा काउंटर पंचायत भवन शीतलपुर काउंटर पर उपलब्ध सुविधाएं सरकार अब सीधे आपके द्वार पहुंचेगी। शीतलपुर पंचायत में लोगों को अब वह सुविधाएं मिला करेंगी। जिसके लिए उन्हें प्रखंड मुख्यालयों तक आना पड़ता था। बिहार सरकार की पहल पर अब जिले के विभिन्न पंचायतों में आरटीपीएस (लोक सेवा का अधिकार) काउंटर खोले जा रहे हैं। इन काउंटरों को खोले जाने से अब लोगों को पंचायतों में ही आरटीपीएस के तहत नि:शुल्क जाति, आय एवं आवास प्रमाणपत्र, दाखिल खारिज हेतु आनलाइन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आनलाइन, समाजिक सुरक्षा हेतु किए गए आवेदन की निस्पादन की स्थिति की जानकारी, मुख्यमंत्री पेंशन आदि जमा करने की सुविधा मिल जाया करेंगे। जिसके कारण पंचायतवासियों को प्रखंड कार्यालय के अनावश्यक चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी। पंचायत भवन में ही स्थापित किए जा रहे हैं काउंटर ये काउंटर पंचायतों के पंचायत भवन में स्थापित किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत के लोग अपने पंचायत में बन रहे तत्पश्चात कार्यपालक सहायक सीओ के द्वारा निर्गत डिजिटल हस्ताक्षर को प्रमाण पत्र पर अपलोड करेंगे। इसके बाद पहचान पत्र देख कर संबंधित पंचायतवासी को प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। पंचायतवासी इस तरह की सुविधा के लिए मुखिया मेराज शानी को विकास पुरुष कहा है लोगों ने कहा पंचायत भवन ग्राम पंचायत की पहचान होती है। पंचायत भवन को गणतंत्र दिवस के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और बड़ी शान से तिरंगा फहराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button