District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण आम जनता के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश।

विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, पदाधिकारीगण सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें : डीएमकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, (डीएम) श्रीकांत शास्त्री द्वारा अंचल कार्यालय, बहादुरगंज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अंचल कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, निरीक्षण के वक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे। डीएम के द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पंजियों का संधारण, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमणवाद, मापीवाद, भूमि विवाद निराकरण हेतु साप्ताहिक बैठक का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। ई-म्यूटेशन अंतर्गत प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इस वित्तीय वर्ष में कुल प्राप्त आवेदनों में से निष्पादित व लंबित आवेदन की समीक्षा हुई। निष्पादन दर 93% रहा और 2313 लंबित आवेदन का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। परिमार्जन के तहत प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 99% निष्पादन की स्थिति रही। लगान वसूली 39% एलपीसी निर्गत करने का प्रतिशत 96 रहा। अंचलाधिकारी के द्वारा अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन 413 परिवार को वासगीत पर्चा वितरित करने की सूचना दी गई। औसतन अंचल कार्यालय की स्थिति संतोषप्रद रही। डीएम ने लेखा और वित के मामले पर समीक्षा कर अप्रयुक्त राशि, जिसके व्यय की संभावना न हो, उसे सरकार के निर्देशानुसार संबंधित शीर्ष में जमा कराने का निर्देश दिया। अग्रिम राशि का भी शीघ्र समायोजन करने का निर्देश दिया गया है। बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने, बहादुरगंज अंचल में पदस्थापित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के कार्य, नवनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि सामान्यतः कार्यालय प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। उन्होंने आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया है। इस अवसर पर सीओ बहादुरगंज, राजस्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि डीएम द्वारा नियमित तौर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। डीएम ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!