ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने भागलपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि यह यात्रा ना सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी को ही मज़बूत करेगी वरण आम जनता को बेरोज़गारी, महँगाई एवं नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ने के लिये मानसिक रूप से तैयार कर देगी।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-यात्रा में आम जनमानस की सहभागिता इस बात का संकेत दे रही है कि अब और अधिक अन्याय एवं अत्याचार सहने के लिये लोग तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा आनेवाले परिवर्तन के लिये ज़मीन तैयार कर रही है।इस कड़कड़ाती ठंढ में वही बाहर निकल रहा जिसे इस देश से प्यार है, जो सांप्रदायिक और ध्रुवीकरण की राजनीति से परेशान है। कांग्रेस पार्टी एक बेहतर भारत के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है। लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना हमारा मूल उद्देश्य है। बलात्कारियों को जेल से आज रिहा किया जा रहा है, उनका स्वागत फूल मालाओं से हो रहा है। दूसरी ओर कमजोर और दलितों संघर्ष करनेवाले जेलों में हैं। ज़रूरत है इस व्यवस्था को बदलनें की। उन्होंने बिहार की जनता से भारत जोड़ो यात्रा बिहार में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!