District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कटिहार : बरारी नरसंहार में निर्मम लोगों की हत्या की जांच करेगी सीआईडी : डीजीपी
कटिहार/धर्मेन्द्र सिंह, कटिहार जिले के बरारी में कुख्यात मोहन ठाकुर गिरोह द्वारा वर्चस्व को लेकर नरसंहार किये जाने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया हैं। डीजीपी आरएस भट्टी ने आदेश दिया है की बरारी कांड की जांच सीआईडी करेगी। फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य इकट्ठा के लिए घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट कहां गया है की पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया हैं और इस घटना में जो भी शामिल है उसे सजा दिलाने के लिए बिहार पुलिस कटिबद्ध है। बरारी थाना कांड संख्या 397/22 एवं 403/22 की जांच सीआईडी के डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। गौरतलब हो की एसटीएफ ने दो दिन पूर्व गुजरात के सूरत में छिपे कुख्यात मोहन ठाकुर गिरोह के चार गुर्गे सुमन कुवंर, अमन तिवारी, धीरज सिंह एवं अभिषेक राय को गिरफ्तार किया हैं। अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। विपक्षी दल आज भी इसे मुद्दा बना रहे है और सरकार के विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।