ठाकुरगंज : मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीर, वीरांगनाओं नमन और देश के महान विभूतियों के सम्मान में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है

किशनगंज, 09 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, कार्यवाहक कमांडेंट, रविकांत द्विवेदी के दिशा निर्देश एवं उच्च कार्यालय के आदेशानुशार सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय “मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, लोधाबारी, ठाकुरगंज में किया गया। सर्वप्रथम सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट, 19वीं वाहिनी के द्वारा इस अभियान में जुड़ने और सफल बनाने के लिए आये हुए किशनगंज पोस्ट ऑफिस के सहायक डाक अधीक्षक, मुकेश कुमार, ठाकुरगंज पोस्ट ऑफिस से आये हुए अन्य सदस्यगण प्रथिमिक स्वास्थ केंद्र, ठाकुरगंज से आये हुए चिकित्सक गण, ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, सिकंदर पटेल, चुरली पंचायत के मुखिया बिरेन्द्र पासवान, नेहरु युवा केंद्र ठाकुरगंज के भूपेंद्र पंडित, मध्य विद्यालय लोधाबरी के शिक्षकगण एवं समस्त सम्मानित ग्रामीणों का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीर, वीरांगनाओं नमन और देश के महान विभूतियों के सम्मान में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के 31 जिलों के सभी गावों की मिट्टी को मिश्रण कर उसे सम्मान के साथ ब्लाक स्तर से राष्ट्रीय वार मेमोरियल के पास अमृत वाटिका के निर्माण हेतु देश की राजधानी नई दिल्ली तक ले जाया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए पुरे किशनगंज जिले से सशस्त्र सीमा बल को जिम्मेदारी सौपी गयी है की वो अमृत कलश को एक जगह एकत्रित करे। इसी क्रम में सहायक डाक अधीक्षक, किशनगंज, मुकेश कुमार के द्वारा अमृत कलश सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज को सौंप दिया गया और पंच प्रण का शपथ भी लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 19वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों के साथ विभिन्न संस्थाओं से आये हुए 15 अतिथि, एवं 150 ग्रामीणों ने बड़ी उत्साह के साथ अपना योगदान दिया।