बगहा विधायक राम सिंह ने अपने क्षेत्र के निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के समक्ष रखा।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे समाधान यात्रा समीक्षा बैठक में बेतिया के समाहरणालय सभागार में बगहा विधायक राम सिंह ने अपने क्षेत्र के निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के समक्ष रखा।
1गन्ना का मूल्य अन्य राज्यों के तरह निर्धारित किया जाय एवं मूल्य में वृद्धि भी किया जाय।
2 गन्ना किसानों को गन्ना को किसी भी आपदा से क्षति होने अथवा सूखने पर रवि एवं खरीफ फसलों की तरह मुआवजा दिया जाय।
3मसान नदी द्वारा हो रहे कटाव से निजात दिलाने के लिए रायबरी महुअवा से झरमहुई, सिसवा बसंतपुर होते हुए डुमरा तक बांध का निर्माण कराया जाय।
4 एन डी ए सरकार में प्रस्तावित रतवल में मेगा टेक्सटाइल पार्क जिस पर अभी काम नही हो रहा उसका भी स्मरण मुख्यमंत्री जी को कराया ताकि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सके।
5कपरधिका (भैरोगंज) से सेमरा तक pwd पथ का निर्माण कराया जाय।
6गंडक नदी द्वारा हो रहे जल जमाव एवं कटाव से निजात दिलाने के लिए जैसे की बगहा नगर परिषद के बहुत से क्षेत्र जो बांध नही होने के कारण प्रभावित होते हैं जैसे गांधीनगर, अग्रवाल वाटिका, रामधाम मंदिर इत्यादि क्षेत्रों में बांध है इसके बाद पुअर हाउस से चंपारण तटबंध तक बांध का निर्माण तथा बांध का मरम्मत कराने सहित अन्य समस्याओं को भी रखा।
साथ हीं उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा में स्थित रा अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय के पठन पाठन एवं भोजन में हो रहे अनियमितता की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के सचिव को विद्यालय के निरीक्षण के लिए भेजे।