District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत पोठिया में विशेष शिविर 07 जनवरी को होगा आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत पोठिया के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत जालू चौक के समीप फुटबॉल मैदान में विशेष शिविर 07 जनवरी को आयोजित होगा।शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना) कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है। संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को डीपीआरओ रंजीत कुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर में डिस्ट्रिक्ट सर्विस डिलीवरी के अतिरिक्त जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम के द्वारा सुना जाएगा। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या की समाधान भी किया जाएगा। डीएम श्रीकांत शास्त्री सुदूरवर्ती क्षेत्र में जिला के वरीय पदाधिकारी से रू-ब-रू होकर अपनी बात समस्या को रखने हेतु स्थानीय ग्रामीणों से अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!