देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दो गार्ड और एक कर्मी की हत्या कैशवैन से 60 लाख रुपये लूटने का किया पर्दाफांस तीन सगे भाइयो ने दिया था अंजाम…

मनु महराज मतलव दिन और रात, आपको बताते चले की पटना एसएसपी पटना मनु महाराज ने बाढ़ के बेल्छी में पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट कांड में सनसनी खेज खुलासा किया है। बतादें कि इस लूट के दौरान दो गार्ड समेत एक चालक की हत्या कर दी गई थी। साथ ही इस कांड में इस्तेमाल किए गए पिस्टल बाढ और विंद थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को गोलीमार कर छिन लिया गया था, वारदात को तीन सगे भाइयों ने अंजाम दिया था।पुलिस ने दो भाइयों और पिता को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एक भाई पुलिस हिरासत से फरार हो गया। लूट की रकम के 45 लाख रुपये, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व दो बंदूक भी बरामद कर लिया गया है।

वारदात में लाइनर की भूमिका निभाने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस घटना में बैंक मैनेजर की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।एसएसपी मनु महाराज ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर इलाके के आनंद गोलवां से ललन सिंह, मनीष कुमार सगे भाई,उनके पिता शिवशंकर और लाइनर मुकेश को गिरफ्तार किया गया है।शिवशंकर का तीसरा बेटा राजेश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।समस्तीपुर के एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।थानेदार की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।पुलिस ने आरोपी ललन के घर से लूट के 45 लाख रुपए, दो बंदूक और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की है।आरोपियों ने फतुहा और बाढ़ में दारोगा से रिवॉल्वर लूट मामले में भी संलिप्तता स्वीकार की है।तीनों भाई मिलकर एक साल में चार गार्ड, 

एक बैंक कर्मी और दो दारोगा की हत्या कर चुके हैं।वहीं पुलिस की एक टीम मुकेश की निशानदेही पर लूट की बाकी रकम की तलाश में छापेमारी कर रही है।मुकेश से मिला सुराग आपको बताते चले की घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज ने विशेष टीम गठित की थी।दो दर्जन से अधिक बदमाशों की तस्वीर जुटाई गई।आधा दर्जन स्केच तैयार किए गए, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था।बेलछी थाना क्षेत्र में वारदात के बाद कितने लोग फरार हैं, इसकी जानकारी जुटाई गई।पता चला कि घटना के दूसरे दिन से बदमाश मुकेश कुमार फरार है।तीन दिन पूर्व सोमवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी बाढ़ के बराह के पास दियरा से हुई।मुकेश कुमार ने बेलछी कैशवैन लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली।मुकेश ने पुलिस को बताया कि समस्तीपुर के रहनेवाले तीनों भाई कई साल से बाढ़ में किराये के मकान में रह रहे थे।बड़ा भाई ललन ही गिरोह का सरगना है।सोमवार की रात पटना पुलिस मोहिउद्दीननगर के आनंद गोलवां गांव पहुंची।तीन पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ललन के घर के सामने मंदिर में बैठे रहे।मंगलवार की रात पुलिस ने कुख्यात मनीष को घर में प्रवेश करते देखा।टीम ने सूचना पटना एसएसपी को दी।एसएसपी फोर्स के साथ समस्तीपुर पहुंच गए।पुलिस ने घेराबंदी कर घर में छापेमारी कर ललन, मनीष और उनके पिता शिव शंकर को गिरफ्तार कर लिया।

  • एसएसपी पटना मनु महाराज ने बाढ़ के बेल्छी में पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट कांड में सनसनी खेज किया खुलासा ।
  • पकड़े गये गिरोह में शिव शंकर सिंह, ललन सिंह, मनीष कुमार व मुकेश कुमार शामिल है।
  • पुलिस के नाक में दम कर रखे इस ग्रुप के चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।
  • पकड़े गए लोगो के पास से लूटे गये 60 लाख में से 45 लाख कैश बरामद।
  • इस लूट के दौरान दो गार्ड समेत एक चालक की हत्या कर दी गई थी ।
  • बाप-बेटे समेत चार गिरफ्तार ।

रिपोर्ट-टीम केवल सच 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button