किशनगंज : जिले के खारुदाह पंचायत में है लूट की छूट, नियम से नहीं अनियमितता से होता है पंचायत विकास कार्य..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारूदाह पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता का मामला प्रकाश में आता रहता है और इस बार भी खारूदाह पंचायत के चैनगंज में हो रहे नाला निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती गई जिसका मामला प्रकाश में आया है।
स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल बालू और घटिया सामग्री से नाला निर्माण कार्य कराया गया। वही नियम के विरुद्ध बिना साइड में सेटिंग तख्ता लगाए हुए ही ढलाई करवाया गया है जिससे कि नाला में ढलाई के वक्त डाला जाने वाला मटेरियल का संपर्क डायरेक्ट मिट्टी से होता है।
लेकिन इससे संवेदक को कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें तो सिर्फ नाला निर्माण कार्य दिखाकर सरकार से पैसा लेना है। वही तस्वीरों में आप देख पा रहे हैं कि किस तरीके से नाला निर्माण कार्य कराया गया। गौर करे कि लोहे का सरिया जो कि नाला के वाल के बीचो-बीच होना चाहिए लेकिन वह बिल्कुल साइड में जमीन से सटा हुआ है। अब हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्थिति में ढलाई करने के बाद सरिया नाला वाल के बीच में कैसे आएगा। इस संबंध में कोई जिम्मेदार कुछ भी बताने से साफ इनकार करते हैं। जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है।