अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विशेष चेकिंग के क्रम में शराब के साथ युवक एक गिरफ्तार

गुड्डू कुमार सिंह :-आज दिनांक 24.12.2022 को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 01 पर गाड़ी 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग के क्रम में पूर्वी पैदलगामी पुल के सीडी के पास एक व्यक्ति नाम मोहम्मद इरफान उम्र 20 वर्ष पिता उमर अली ग्राम दुबहा थाना कोडिया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के पास से एयर बैग में छुपा कर रखा royal green classic blended whisky 750 ml का 11 बोतल, imperial Blue hand picked grain whisky 750 ml का 11 बोतल कुल 16.500 लीटर अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 715/22 दिनांक 24-12-2022 धारा – 273भा. द. वि.& 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मोहम्मद इरफान के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है| गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैl प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!