ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजगीर:-नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ रहा विकास : श्रवण कुमार मंत्री ने किया नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास।।…

शिक्षा अनमोल दौलत, बच्चों को करें शिक्षित :

नीतीश कुमार के पीएम बनने पर देश में होगा बिहार की तरह विकास 

-बेलदारीपर गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को बेलदारीपर गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया। इस विद्यालय के लिए विकनी देवी ने जमीन उपलब्ध करायी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सूबे की सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को तरह-तरह की योजनाओं का लाभ दे रही है। छात्रों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जा रही है। पोशाक दी जा रही है। इसके अलावा मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास करने वाले छात्रों को स्कॉलरशीप भी दी जाती है। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे आगे की पढ़ाई करते हैं। मंत्री ने कहा कि शिक्षा अनमोल दौलत है। इसे कोई छीन नहीं सकता है। शिक्षा पाकर एक बेहतर समाज व देश का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनायें। शिक्षित होकर ही वह सरकार द्वारा चलायी जा रही स्कीमों का सही लाभ उठा पायेंगे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि सूबे के गांव विकसीत हों। गांवों को स्मार्ट बनाया गया है। गांवों में अब शहरों के जैसी बिजली, पानी मिलने लगी है। पूरे सूबे के गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। शिक्षा व स्वास्थ्य की भी बेहतर इंतजाम किये गये हैं। किसानों को भी अनुदानित दर पर बीज, खाद व खेती के औजार दिये जा रहे हैं। किसानों व गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन हरियाली योजना से पुराने कुआं, नहर, पइन की उड़ाही करवाई गयी। सूबे की महिलाएं जीविका से जुड़कर सशक्त हुई हैं। वे आत्मनिर्भर बनीं हैं। सूबे की सरकार हर जात व समाज के विकास के लिए काम कर रही है। सूबे में शराबबंदी से काफी लाभ हुआ है। श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के काम को देश में कोई जोड़ा नहीं है। उनके काम को दूसरे प्रदेश अपना रही है। राजगीर व गया में गंगा जल की पानी को लाकर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अद्वितीय काम किया है। ऐसा कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यहां पर गंगा जी की धार पहुंच पायेगी। अब राजगीर व गया के लोगों को पीने सहित अन्य कामों के लिए गंगा जी का पानी मिलने लगा है। देश के लोग अब नीतीश कुमार को देश की गद्दी पर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। नीतीश कुमार जब दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे तो पूरे देश का बिहार की तरह विकास होगा। हर गरीब का विकास होगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार काफी मजबूत है। इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू वरीय नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रमुख रानी देवी, पूर्व प्रमुख चंचला वर्मा, जदयू नेता अजीत वर्मा, जदयू नेता अजय पासवान, बीईओ सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि बागीश भूषण, जदयू नेता रंजीत कुमार छोटे, पूर्व मुखिया मो. एहतेशाम हसन उर्फ गुड्डू मुखिया, भीम यादव, संजय यादव, महेन्द्र यादव, अजीत केवट सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button