किशनगंज : चार एकड़ जमीन में बनेगा छठ घाट, माझिया रमजान नदी के गंदे पानी से लोगों को मिलेगी निजात।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शनिवार को डुमरिया एवं मझिया छठ घाट का डीएम श्रीकांत शास्त्री ने निरीक्षण किया। महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालु को गंदे पानी में उतर आस्था का पर्व मनाते देख डीएम श्रीकांत शास्त्री की पहल पर शहर के डुमरिया भट्ठा में चार एकड़ जमीन पर छठ घाट बनाने की तैयारी चल रही है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बुडको को योजना से संबंधित डीपीआर जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है। इस पूरे निर्माण कार्य में लगभग तीन करोड़ की लागत आएगी। नगर परिषद के फंड के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के मदद से इस निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा डुमरिया भट्ठा के साथ साथ मझिया का निरीक्षण किया। वहीं डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया की जब भी छठ पर्व आता है तो श्रद्धालुओं को रमजान नदी के गंदे पानी में इस पर्व को मनाना पड़ता है। नगर परिषद के द्वारा नदी से जलकुंभी को हटाने की कितनी भी कोशिश की जाए वह कम है सही ढंग से जंगल की सफाई नहीं हो पाती है यह काफी दुखद है। हमारे इस प्रयास से शहर के सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व के समय गंदे पानी से निजात मिलेगी और स्वच्छ साफ पानी में छठ व्रतियां उतर कर छठ मनाएंगी। वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री, एडीएम अनुज कुमार, डीडीसी मनन राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।