ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*जन सुराज पदयात्रा का 71वां दिन, 18 किमी चलकर आज रात ढाका के रुपहरा पहुंचेंगे प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जन सुराज पदयात्रा के 71वें दिन की शुरुआत जतवालिया पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ जतवालिया से निकल कर तिलहारा कला, बरवाहा फतेह मोहम्मद, सिसनी, बड़ा हरदिया, भगवानपुर, भखरी पंचायत से होते हुए ढाका प्रखंड के रुपहारा पंचायत में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे। प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से लगभग 750 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिम चंपारण में पदयात्रा हुई और पूर्वी चंपारण में अबतक 200 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। दिन भर के पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!