लोक कल्याण विकास मंच का तीसरा स्थापना दिवस
लोक कल्याण विकास मंच का तीसरा स्थापना दिवस मेहुडा में मनाया गया मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह रहे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक राव एवं प्रिंस पांडे के निवेदन पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों एवं मंच के अध्यक्ष रवि उपाध्याय एवं उपाध्यक्ष मेवा साह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मंच के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने मंच के उपलब्धियों को बताते हुए बताया यह मंच लोकहित में महिला सशक्तिकरण, जन समस्याओं के समाधान का आवाज उठाना जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, नाली, सड़क, स्वच्छ भारत अभियान में कमी जैसी समस्याओं को सदा उठाते रहती है. मंच के कानूनी सलाहकार दीपक मणि तिवारी ने बताया कि यह मंच लोगों के अधिकारों के हित में जन समस्याओं को उठाने के लिए कार्यरत है. मंच पर बैठे विशिष्ट अतिथि अरविंद नाथ तिवारी स्थानीय मुखिया विनोद सिंह, सुनील दत्त पांडे, जिला परिषद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल, गिरेंद्र पांडे, रुद्र तिवारी, मानव सेवा संगठन के संचालक सुजल सिंह एवं शिव शंकर सत्यार्थी ने मंच की सराहना करते हुए आगे भी इस कार्य को जारी रखने के लिए आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह ने बताया लोक कल्याण विकास मंच सरकार और जनता के बीच की कड़ी है जो जन समस्याओं को मजबूत इरादों के साथ उठाती है और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाती है जो यह जो एक प्रशंसनीय कार्य है.
कार्यकर्म के दौरान मंच ने स्वच्छता से जुड़ी सविता देवी जी, कला एवं संस्कृति से रुद्रा तिवारी जी, पर्यावरण संरक्षण के लिए गजेंद्र यादव जी, कृषि संबंधित प्रवीण भूषण जी एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए शिव शंकर स्त्यार्थि जी एवं गिरेंद्र पांडे जी को दिया गया।
कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष विकास कुमार संगठन प्रभारी मंजर निराला एवं तमाम पदाधिकारी रवि आर्या, अकरम खान, कृष्णा शर्मा, बीरबल शर्मा, आदित्य गुप्ता, उमेश उमंग, राजीव पटेल, राजेश उपाध्याय, विजय गुप्ता, चंद्रमोहन यादव, देवी लाल चौधरी, मनोज सहनी, आफताब अंसारी, हिमांशु भारद्वाज, राजू प्रजापति, लक्की कुमार, राजा कुमार, केशव चंद्र राय एवं शत्रुधन राय इत्यादि सदस्य की उपस्थिति रहीऔर सभी ने तमाम अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।