अपराधब्रेकिंग न्यूज़

आरा में ताबड़तोड़ सात मर्डर, डीआइजी ने इंस्‍पेक्‍टर को सस्‍पेंड किया; डीएम ने लिखी चिट्ठी…

गुड्डु कुमार सिंह :-बिहार के भोजपुर जिले में बेलगाम अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं की एसपी से लेकर डीएम और डीआइजी तक का नींद हराम कर दिया है। नवंबर महीने के शुरुआती 12 दिनों के अंदर इस जिले में 10 लोगों की निर्मम हत्‍या हो गई है। इनमें सात लोगों की हत्‍या तो अकेले जिला मुख्‍यालय आरा में हुई है।

डीएम को बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था को लेकर आला पुलिस अफसरों को चिट्ठी लिखनी पड़ी, वही डीआइजी के आरा पहुंचते ही आरा नगर थाना के प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर को निलंबित कर खानापूर्ति कर दि गई । आरा शहर में शनिवार को पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिसमें पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जदयू नेता का भतीजा था। इस वारदात से आरा के लोगों में जबर्दस्‍त गुस्‍सा देखा गया ।

आरा टाउन थाना अंतर्गत आरा-पटना राजमार्ग पर कनकपुरी मोहल्ला, जैन कालेज गेट रोड निवासी पूर्व वार्ड पार्षद महेन्द्र सिंह के पुत्र शशिकांत सिंह की हत्या की घटना के ठीक 24 घंटे बाद पुन: शनिवार की शाम शीतल टोला में सरेशाम अपराधियों ने पिता व पुत्र को गोली मार दी जिसमे पुत्र की मौत हो जाने के बाद पुलिस सकते में पड़ गई है। भोजपुर जिले मेें 12 दिनों के अंदर हत्या की यह 10वीं घटना है, जबकि शहर की सातवीं वारदात है। सर्वाधिक वारदातें टाउन थाना में घटित हुई हैं।

31 अक्टूबर को टाउन थाना के सिंगही मोहल्ला में मूर्ति विसर्जन व लौंडा नाच के विवाद में ढेमन नामक एक युवक की घातक हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि, दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी गई थी। दो नवंबर को टाउन थाना के बलुआही स्थित मार्केट के पास से किराए के विवाद में आभूषण व्यवसायी सह अधिवक्ता हरिजी गुप्ता को अगवा कर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद टाउन के रौजा मोहल्ला मेें महज 120 रुपये के विवाद में भतीजा बाबी देओल ने चाचा रमेश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस बीच पुन: सात नवंबर को नवादा थाना के अमरीचंद कोठी, कतीरा मोहल्ला में रिटायर्ड शिक्षक सिद्धनाथ राय की भूमी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई । इस मामलें तीन अपराधी पकड़े गए थे।

उसी शाम टाउन थाना के बलबतरा मोहल्ला में एक किशोर मो. सैफ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। आरोप दोस्त पर था, जो पकड़ा गया था। हालांकि, इसमेें अधिकांश कांडों का उद् भेदन हो गया है। इस बीच भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल टोला मोहल्ला में जदयू नेता के भाई-भतीजा (पिता-पुत्र) को गोली मारे जाने और भतीजा की मौत होने से आक्रोशित लोग रविवार को सड़क पर उतर गए और शव के साथ शिवगंज चौक पर रोड जाम कर दिया। लोग मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

इधर, वारदात के बाद आरा पहुंचे शाहाबाद डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने लगातार हो रही हत्याओं को लेकर टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल सिंह को निलंबित कर खानापूर्ती कर जनमानस को तस्लली देने का काम किया गया । बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर डीएम राजकुमार ने देर रात आरा सदर , जगदीशपुर और पीरो डीएसपी को आठ बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । उन्होंने कहा है दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। लगातार घटनाओं से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। झ्स घटना से स्पष्ट होता दिख रहा है कि पुलिस किसी न किसी दबाव में मुकदर्शक बनी हुई ह्रै ,क्योकि हाल ही के दिनों में सरकार बदलने के पूर्व यही पुलिस के आगे अपराधी डर से पेसाब किया करते थे ,पिछले दिन निववर्तमान जिला पुलिस पदाधिकारी विनय तिवारी के कार्यकाल के दौरान अपराधियो की कही भी धमक तक नही दिखती थी । राजनितिक दबाव में बिनय तिवारी का तबादला अभिषाप बना गया है।आखिर क्यो वही पुलिस प्रशासन अपराधियो के आगे नत्मस्तक दिख रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button