किशनगंज : राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज हेतु टीम मुजफ्फरपुर रवाना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार 13 अक्टूबर से चंद्रविल्ला फार्म हाउस, रामदयालु, मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशीप तथा बिहार राज्य सीनियर महिला शतरंज चैंपियनशीप प्रारंभ है। इसमें अपने प्रदेश के सभी जिलों के चुनिंदा खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इन पुरुष खिलाड़ियों में अपने जिले से भी 4 एवं महिलाओं में 1 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। अपनी टीम को बुधवार की शाम अपने गंतव्य की ओर रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस टीम के पुरुष विभाग में रोहन कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं प्रभात कुमार शामिल हैं। जबकि महिला विभाग में 8 वर्षीया धान्वी कर्मकार इस सीनियर राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता के 4 शीर्ष विजेताओं को राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा साथ ही वे क्रमश: 30000/10000/7000/ एवं 5000/ रूपए पुरस्कार के रुप में भी प्राप्त करेंगे। जिला शतरंज संघ के संरक्षक टीटू बदवाल, उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल, मनीष जालान, डॉक्टर एम आलम, शिफा सैयद हफिज, श्रवण कुमार सिंघल, विनीत अग्रवाल, आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान, दीप कुमार, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, डॉ सौरभ कुमार, डॉ नुसरत जहां, पदम जैन, अमृता साव, आसिफ इकबाल, मिक्की साहा, मोहम्मद कलीमुद्दीन, रबि राय, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार झा एवं अन्य ने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।