किशनगंज : दुर्गा पूजा को ले बाजारों में खरीदारी को उमड़ रही भीड़, कोरोना के प्रति रहें सतर्क।

पर्व में बाहर से आने वाले कोविड की जांच व टीकाकरण अवश्य कराएँ।
- बूस्टर डोज लगवाएं, भयमुक्त त्यौहार मनाएं-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दो साल पहले कोरोना संक्रमण ने काफी भयानक रूप से हमारे अस्तित्व को अपनी चपेट में लिया था। संक्रमण ने न सिर्फ हमारे सामाजिक दायित्व और भूमिका को नकारा बल्कि लम्बे समय के लिए हमें हमारे ही घर में कैद कर लिया। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षों के बाद इस बार लोग धूमधाम से दुर्गापूजा मना रहे हैं। प्रशाशन ने भी दुर्गापूजा को लेकर अपनी कमर कास ली है, जिले में जगह-जगह पूजा पंडाल सहित धूमधाम से लोग दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे है। जिसके कारण बाजारों में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। बाजारों में खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में कोविड संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है और इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में कही। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों या बाजारों में खरीदारी को जब भी निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। मास्क लगाकर एवं कोविड टीकाकरण के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोविड के संभावित खतरे से बच सकते हैं। सीएस ने लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा में बाहर से आने वाले कोविड की जांच व टीकाकरण अवश्य कराएँ। इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे साथ ही अपने आस पास व शहर के लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना एक संक्रामक रोग है, इसलिए अगर किसी एक को हुआ तो उससे यह बीमारी कई लोगों में फैल सकती है। इसलिए सावधानी जरूरी है। एसीएमओ डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि भले ही कोविड अनुरूप व्यवहार और कोरोना के टीके के आ जाने के बाद हम काफी हद तक संक्रमित होने की आशंका से मुक्त होते दिख रहे हैं। लेकिन अभी भी संक्रमण तोड़ने के लिए हम सभी को पहला और दूसरा डोज लगवाने के साथ साथ बूस्टर भी लगवाना आवश्यक है। ताकि हम सुरक्षा चक्र के घेरे में आ सकें। दुर्गा पूजा शुरू है। सभी तरफ पंडाल दर्शन घूमने की धूम रहेगी। ऐसे में लोगों की भीड़-भाड़ किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को भी आसानी से संक्रमित कर सकती है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के शोध और अन्य शोधों से स्पष्ट हुआ है कि टीका के सभी डोज प्राप्त व्यक्ति में संक्रमित होने की सम्भावना कम होती है।
इसलिए जब तक कोरोना से पूरी तरह मुक्ति नहीं होती कोविड का सभी टीका सबसे प्रभावशाली एवं उपयुक्त हथियार साबित हो रहा है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर कई अभियान चलाकर सभी योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने का प्रयास कर रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में प्रथम और दूसरा डोज लगभग पूरी आबादी ने लगवा ली है जबकि बूस्टर डोज लेने वाले योग्य लाभार्थियों का एक तबका अभी भी वंचित है। जहाँ 60+ के बुजुर्गों में बूस्टर डोज के लिए योग्य लाभार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 3 हजार 393 में से 61 हजार 888 लाभार्थियों ने ही बूस्टर ली है। वहीँ 18 से 59 आयु वर्ग में बूस्टर डोज के लिए योग्य लाभार्थियों की कुल संख्या 7 लाख 73 हजार 378 में से 3 लाख 7 हजार 48 लाभार्थी ने ही अपनी बूस्टर डोज ली है। विदित हो की बूस्टर डोज को बल देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग प्रति बृहस्पतिवार टीकाकरण महाभियान और घर घर दस्तक अभियान भी चला रहा है। जिसकी सफलता सामुदायिक सहभागिता पर है। इसलिए डॉ. देवेन्द्र कुमार ने दुर्गा पूजा और आने वाले अन्य त्यौहार की शुभकामना देते हुए अपील की है कि बूस्टर डोज से वंचित सभी योग्य लाभार्थी पूजा से पहले स्वयं को टीकाकृत करें ताकि भयमुक्त होकर त्यौहार का आनंद उठा सकें।