किशनगंज : चकला में युवक शिव का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में 10 के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चकला में अपने चाचा की छत पर 25 वर्षीय युवक शिव शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में सदर थाने में दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। प्राथमिकी मृतक युवक की मां के बयान पर दर्ज करवायी गई है। युवक शिव शर्मा का शव रविवार को चकला स्थित उसके चाचा के घर की छत पर फांसी के फंदे से लटका मिला था। मामले में मृतक युवक शिव शर्मा का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर मृतक युवक के परिजनों ने युवती के पिता, भाई व अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसमे युवती के ही पिता, भाई सहित 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।मृतक युवक शिव शर्मा के परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि घटना से पूर्व युवती के पिता कुछ लोगों के साथ आये थे और शिव को जान मारने की धमकी दी थी। इधर मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है। हालांकि अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। सम्भवतः शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी। इसके बाद पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन करते हुए घटना का उदभेदन कर सकेगी। मामले में पुलिस ने गांव के लोगों से भी पूछताछ की है। घटना स्थल से भी कुछ साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस कांड का अनुसंधान कर रही है। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। कांड का अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है। यहां बता दें कि रविवार को चकला में 25 वर्षीय युवक शिव शर्मा का शव उसके चाचा के घर की छत पर फांसी के फंदे से लटका मिला था।