ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी । शुक्रवार की देर रात्रि अगिआँव विधायक मनोज मंजिल द्वारा पीएचसी गडहनी का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान बहुत सी कमिंयाँ पाई गई। विधायक ने कहा कि पीएचसी मे बीपी मशीन डिजिटल एक्सरे अल्ट्रासाउंड दवाइयां और जाँच की सुविधा नहीं होने के चलते गरीबों का इलाज़ का सही ढंग से नही हो पाया रहा है।लेडिज डाॅक्टर के अभाव मे एएनएम के सहारे डिलिवरी कराई जाती है।रात को लैब बन्द रहती है और जांच वैगरह नही होती।डॉक्टर चिकित्सा कर्मियों का है घोर अभाव है। डेंटिस्ट और आयुष के डॉक्टर से कराई जाती है जनरल फिजिशियन की ड्यूटी।विगत 15 -18 सालों में ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल को चौपट कर दिया गया है और इसी दौर में लुटेरी प्राइवेट अस्पतालों की श्रृंखला खड़ी हो गई।सरकारी अस्पताल ही गरीबों और आम आदमी के लिए जीवन रक्षक हो सकता है जिसे हमें बचाने और बेहतर बनाने के लिए काम करना है।हमें नौजवानों और जनसमुदाय का सहयोग चाहिए और यह भी विश्वास है कि नई सरकार ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल के पुनर्जीवन के लिए संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ काम करेगी।उन्होने बिहार सरकार से मांग किया है कि हेल्थ सेक्टर के तमाम खाली पदों पर ऐतिहासिक कदम उठाकर तत्काल भर्ती करें और जब दवा की क़ीमत बढ़ रही है रोटी से लेकर दवा तक आम आदमी से केंद्र सरकार के जरिये छीना जा रहा है ऐसी हालात में वर्तमान बिहार सरकार इस दिशा में मजबूत कदम उठाए।निरीक्षण दल में उज्ज्वल भारती,अप्पू कुमार पीए आनंद कुमार और विक्की भारती शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!