ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

टिमकेन कंपनी में ठेका कर्मी की संदिग्ध मौत।…

 

तारकेश्वर कुमार गुप्ता:-आशीष प्रामाणिक (49) की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार की सुबह मौत हो गई. मृतक भुइयांडीह इंद्रानगर का निवासी है. वह कंपनी के कैंटीन में काम करता था. घटना के बाद मृतक के परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी गेट के बाहर धरने पर पर बैठ गए. कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता शुरू हो गई है पर अभी तक मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बनी है. परिजनों ने बताया कि प्रबंधन के अनुसार वह कंपनी में काम करने के दौरान अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे एंबुलेंस के माध्यम से आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल ले जाया गया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. इधर, परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रबंधन का कहना है कि जिस एम्बुलेंस में आशीष को लेकर जाया गया, उसमें किसी तरह की मेडिकल सुविधा नहीं थी, जिस कारण आशीष की मौत हुई है. परिजन प्रबंधन से एक स्थाई नौकरी और 30 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वार्ता के दौरान आजसू जमशेदपुर प्रभारी आशीष नामता मौजूद रहे जबकि गेट के बाहर धरने में अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडे और अन्य लोग मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!