अररिया : बालू का रैक प्वाईंट बनाकर बिक्री की सूचना पर गठित संयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकथाम के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रानीगंज थाना अन्तर्गत पचीरा पंचायत के दह टोला, वार्ड संख्या 05 एवं 10 में अवैध बालू उत्खनन किये गये बालू का रैक प्वाईंट बनाकर बिक्री की सूचना पर गठित संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें पचीरा मौजा के भिन्न-भिन्न स्थल पर सफेद बालों का भंडारण किया हुआ पाया गया, जो लगभग 92947 सीएफटी है। उक्त भंडारित बालू की देखरेख हेतु पचीरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद मंडल गवाह एवं स्थानीय चौकीदार सिनोद कुमार पासवान ने अपने स्वेच्छा से भंडारित बालू जिम्मेनामा लिया है। संयुक्त जांच टीम में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजू कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-खनिज विकास पदाधिकारी अररिया दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी रानीगंज मनोज कुमार वर्णवाल, पुलिस पदाधिकारी रानीगंज एवं बोसी थाना तथा पुलिस बल शामिल थे।