पलामू जिले में कोई भी गिरोह सक्रिय नहीं है – एसपी

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – विगत दिनों में राज्य के कई क्षेत्रों में बच्चा चोर गिरोह के अफ़वाह की सूचना प्रिंट व एलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि इस प्रकार की सूचना से स्थानीय जनता के द्वारा अजनबी व्यक्ति के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए तथा उग्र होकर हिंसक घटना कारित की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है, एवं हिंसा कारित करने वाले ग्रामीण भी कानूनी शिकंजे में पड़ जाते हैं।
पलामू जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि ज़िले मे इस प्रकार का कोई भी गिरोह सक्रिय नहीं है। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर इस तथ्य से स्थानीय थाना को सुचित करें ताकि मामले का विधिवत सत्यापन कर अग्रतर विधिसम्मत कारवाई की जा सके। किसी भी प्रकार के अफ़वाह पर ध्यान ना दें।
इस संबंध में शीघ्र ही पलामू पुलिस पंचायत वार जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।