किशनगंज : पूर्णिया से प्रेम जाल में फांसकर लायी गई लड़की को सदर पुलिस ने डिजनी लैंड मेला से किया बरामद।

60 भरी चांदी व एक भड़ी सोना लेकर फरार हो गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के मातृमंदिर स्थित डिजनी लैंड मेला में गुरुवार की रात किशनगंज के एक युवक के द्वारा पूर्णिया की युवती को छोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। युवती को सदर थाना की पुलिस ने उक्त मेले से बरामद किया है। किशनगंज का रहने वाला युवक प्रेमजाल जाल में फांसकर युवती को मेला घुमाने के बहाने किशनगंज लाया था। युवती अपने साथ जेवरात भी लायी थी। आरोपी युवक युवती को झूला झुलाने के बहाने झूले के पास लाया और युवती का बैग लेकर फरार हो गया। लड़की वहां परेशान हो गई और युवक को खोजने लगी। लेकिन युवक नहीं मिला। मेला के संचालक ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार व विनीता कुमारी मौके पर पहुंची। युवती को थाना लाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचते ही युवती को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।युवती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व किशनगंज के एक युवक की पहचान मोबाइल फोन के जरिये हुई थी। धीरे धीरे जान पहचान बढ़ने लगी। युवक का घर कहां है उसे पता नहीं है। युवक स्वयं उससे मिलने गांव आता था। युवक ने उसे धोखे से किशनगंज लाया औऱ 60 भरी चांदी व एक भड़ी सोना लेकर फरार हो गया। इधर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।