District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल से संबधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल से संबधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी अचल अधिकारी, जिला, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी थानाध्यक्ष, एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में भू समाधान पोर्टल से संबंधित कार्यों के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को भू-विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के अधार पर करने का निर्देश दिया गया।