युवाओं को दक्ष एवं महिलाओं को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता:- शबनम लता।।..

श्रीधर पाण्डे :-आज शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर,छेमा एवं बीरपुर में बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान के साथ साथ महिलाओं के सुदृढ़ तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर खोला गया।
गौरतलब हो कि लता राज फाउंडेशन ने महिलाओ को सशक्त और युवाओं के लिए नैतिक और मौलिक शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए अपनी मुहिम में जुटा हुआ हैं। आज उद्घाटन समारोह के उपरांत लता राज फाउंडेशन के निदेशक शबनम लता ने बताया कि हमारी मुहिम लगातार जारी हैं। इस संस्था के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग तथा सिलाई सेंटर शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न गावो में खोला जा चुका हैं जहां लगभग 500 बच्चे निःशुल्क शिक्षा लेते हैं जबकि 300 से ज्यादा महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग ले रही हैं। यह कार्य सिर्फ अपने प्रखंड तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि धीरे – धीरे जिलावार इसकी विस्तार किया जाएगा।
मौके पर बेलाव के पूर्व मुखिया अनिल कुमार,जयप्रकाश कुमार,पिंटू कुमार,चंदू सहित सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहें।