ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मधुबनी=पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयोजित-जिला पर्यावरण योजना पर हुई विस्तृत चर्चा।

जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत हुई।

गुड्डू कुमार सिंह –इस बैठक के दौरान माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में जिले के सभी हितधारकों के साथ हुई बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी सह संयोजक, जिला पर्यावरण समिति, वैज्ञानिक बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना द्वारा जिला पर्यावरण योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। वैज्ञानिक बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद पटना के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से जिला पर्यावरण योजना तैयार करने हेतु आर एस पी ग्रीन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड औरा, कोलकाता को चयनित किया गया है। इनके द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत टेंपलेट डाटा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे उद्योग विभाग, पंचायती राज, लघु एवं जल निस्सरण, खनन विभाग, नगर आयुक्त, मधुबनी एवं प्रदूषण नियंत्रण परिषद आदि के बीच वितरित किया गया। सभी हित धारकों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिए गए टेंप्लेट डाटा में अपेक्षित सूचनाओं का संग्रहण कर एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें, ताकि जिला पर्यावरण योजना पर अग्रेतर कार्य किया जा सके।

उक्त अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा, उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद, वैज्ञानिक, बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, मुजफ्फरपुर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।**

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!