District Adminstrationअपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापक और शिक्षक की मिलीभगत से होता है अवैध वसूली : प्रदीप कुमार सिन्हा

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर में नामांकन और 15 अगस्त के नाम पर अवैध वसूली का आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापक महबूब आलम और शिक्षक राजदीप कुमार सिन्हा पर छात्रों और अभिभावकों ने लगाया है। विद्यालय में हो हंगामे के बाद प्रधानाध्यापक सज्जाद कैसर ने नामांकन के लिए सरकारी तय शुल्क लेने को कहा। इससे पूर्व छात्रों और अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्यालय में नामांकन के लिए तय किए गए शुल्क से ज्यादा रुपया शिक्षकों द्वारा वसूला जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय पूर्व समिति सदस्य प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है इससे पूर्व भी कई बार विधालय में झगड़ा झंझट हुआ है।कभी-कभी तो शिक्षक आपस में उठापटक भी कर लेते है। यह बात सच है कि विद्यालय में अवैध वसूली का सिलसिला चलता रहता है लेकिन इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है क्योंकि यह अवैध वसूली प्रधानध्यापक और शिक्षक की मिलीभगत से होता है। प्रदीप कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!