देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दर्द के मारे चीखती रही महिला किसी को न आई दया….

बीच गांव में चार मर्द एक महिला को पीटते हैं।कोई लाठी से कोई लात से तो कोई हाथ से। पिटाई से महिला दर्द से बेहाल है।दर्द के मारे वह चीखती-चिल्लाती है, लेकिन उनमें से किसी का दिल नहीं पसीजता।इन चार लोगों में से एक उसका पति है, जिसने सात फेरे लेते समय हर हाल में उसकी रक्षा करने की कसम खाई थी।बाकी तीन पति के भाई हैं।घटना बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर की है। गुरुवार को चार लोग एक महिला को बीच गांव में पीट रहे थे।उसे बेरहमी से घसीट रहे थे,लेकिन गांव का कोई आदमी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था।जान बचाने के लिए महिला गांव के युवक अश्वनी कुमार के पैरों में गिर गई। वह गुहार लगाने लगी कि बचा लीजिए ये लोग मुझे मार डालेंगे।अश्वनी ने महिला के पति और उसके भाइयों से महिला की जान बख्श देने को कहा, लेकिन वे मानने को तैयार न थे। महिला को बख्श देने की जगह चारों ने अश्वनी को ही पीटना शुरू कर दिया।अश्वनी जैसे-तैसे जान बचाकर भागा।इसके बाद चारों वापस महिला की पिटाई में जुट गए।उनलोगों 

ने बाल पकड़कर महिला को काफी दूर तक घसीटा।इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी अश्वनी ने कहा,मैं अपने खेत में था।इसी दौरान अशोक राय के परिवार की एक महिला भागकर उसके पास आई और विनती करने लगी कि उनके परिवार के लोग उसे जान से मार देना चाहते हैं।जब मैंने महिला को छोड़ देने को कहा तो मुझे भी पीटा गया।इसके बाद मैं थाने आया और पुलिस को इसकी सूचना दी।युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी,लेकिन महिला सुरक्षा एवं महिला प्रताड़ना के मामले पर भी प्रशासन की संवेदना नहीं जगी और जानकारी होने के तीन घंटे बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुटी।महिला की पिटाई की घटना की सूचना पर छानबीन में गए थाना प्रभारी ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है।

रिपोटर-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!