देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दर्द के मारे चीखती रही महिला किसी को न आई दया….
बीच गांव में चार मर्द एक महिला को पीटते हैं।कोई लाठी से कोई लात से तो कोई हाथ से। पिटाई से महिला दर्द से बेहाल है।दर्द के मारे वह चीखती-चिल्लाती है, लेकिन उनमें से किसी का दिल नहीं पसीजता।इन चार लोगों में से एक उसका पति है, जिसने सात फेरे लेते समय हर हाल में उसकी रक्षा करने की कसम खाई थी।बाकी तीन पति के भाई हैं।घटना बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर की है। गुरुवार को चार लोग एक महिला को बीच गांव में पीट रहे थे।उसे बेरहमी से घसीट रहे थे,लेकिन गांव का कोई आदमी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था।जान बचाने के लिए महिला गांव के युवक अश्वनी कुमार के पैरों में गिर गई। वह गुहार लगाने लगी कि बचा लीजिए ये लोग मुझे मार डालेंगे।अश्वनी ने महिला के पति और उसके भाइयों से महिला की जान बख्श देने को कहा, लेकिन वे मानने को तैयार न थे। महिला को बख्श देने की जगह चारों ने अश्वनी को ही पीटना शुरू कर दिया।अश्वनी जैसे-तैसे जान बचाकर भागा।इसके बाद चारों वापस महिला की पिटाई में जुट गए।उनलोगों





