दिघलबैंक : भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर पहुंचा सड़क निर्माण कार्य, 15 दिन पूर्व बनी ग्रामीण सड़क पर उग आई घास, ग्रामीणों ने डीएम से की जांच की मांग।

किशनगंज-दिघलबैंक/फरीद अहमद, जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत ताराबारी गांव में कुछ दिन (15 दिन पूर्व) पूर्व निर्माण की गई ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है और डीएम श्रीकांत शास्त्री से जांच की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 15 दिन पूर्व ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई जिसके कारण सड़क में ही घास उगने शुरू हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते हुए मटेरियल भी नहीं डाला गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले रोड बनती थी उससे भी गया गुजड़ा सड़क बनाया है जिस पर घास उग आए है। वहीं ग्रामीणों ने सड़क दिखाते हुए कहा कि महज 15 ही दिनों में सड़क ध्वस्त होने लगी है। गौर करने वाली बात यह भी है कि ठाकुरगंज विधायक सउद आलम का घर निर्माण स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?