गडहनी- जिला पदाधिकारी के संज्ञान मे आने के बाद भी नही हुई अंचल कर्मियों पर कार्रवाई…

गुड्डु कुमार सिंह=गडहनी। भोजपुर जिले के गडहनी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय मे अंचल कर्मियो की मनमानी व भ्रष्टाचार का खुलासा होने व जिला पदाधिकारी भोजपुर के संज्ञान मे आने के बाद भी अब तक नही हुई कार्रवाई। बतादें कि 7 जुलाई 2022 को केवल सच पोर्टल पर वायरल हुई ऑडियो जिसका शीर्षक गडहनी अंचल कार्यालय का किरानी का नजराना लेन देन का ऑडियो हो रहा वायरल प्रकाशित होने व राष्ट्रीय सहारा दैनिक अखबार मे अलग अलग तिथियों मे अंचल कर्मियों की कार्य के प्रति लापरवाही के कारण आमजन त्रस्त व एक ही खाता खेसरा की भूदान की जमीन को कई लोगो के नाम की गई, और किरानी का नजराना लेन देन का ऑडियो हो रहा वायरल शीर्षक के नाम से प्रकाशित खबर के पश्चात लोगो मे उम्मीद जगी कि भ्रष्ट पदाधिकारियों व कर्मियो सहित भ्रष्टाचार पर अब नकेल कसेगी लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ।जिसका नतीजा यह हुआ कि कर्मी खुला सांढ बनकर आज भी ढाई कठ्ठा चरने से बाज नही आ रहे।कुछ कर्मियों ने तो यहाँ तक कह दिया कि क्या हुआ खबर चलाने से।सुशासन बाबु की सरकार है कुछ नही होने वाला है।इतने पुख्ता सबूत के साथ खबर वायरल होने के पश्चात व जिलाधिकारी के संज्ञान मे आने के बाद भी कार्रवाई नही हो पाना अपने आप मे सवाल खडा होता है।इससे साफ जाहिर होता है कि सुशासन बाबु की सरकार मे अफसर शाही व भ्रष्टाचार चरम पर है।नजराना के खेल मे नीचे से ऊपर तक सब बराबर के हिस्सेदार है।