District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय एवं प्रखंड स्तर पर तिथिवार निर्धारित कार्यक्रमानुसार खेल-कूद, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कराने के पश्चात् जिला स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर पुरस्कृत करने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा कही गई। ‘स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इसका प्रचार-प्रसार एवं कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। ‘मॉडल स्कूल’ हेतु चयनित प्रथम 10 विद्यालयों का गहन अनुश्रवण करने का निर्देश डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दिया गया ताकि चिन्हित विद्यालयों का ‘मॉडल स्कूल’ के रूप में परिवर्तित कराया जा सके। जिलान्तर्गत नामांकन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आगे की कक्षाओं में बच्चों का नामांकन पिछली कक्षा के नामांकन के अनुरूप नहीं हो रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि यहाँ Drop out दर ज्यादा है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि Drop out दर कम करने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार की जाए। उच्च विद्यालयों में उपलब्ध राशि से आवश्यक सामग्रियों का क्रय कराने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशशित किया गया ताकि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। प्रत्येक माह प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रधानाध्यापकों का बैठक और प्रभावी तरीके से करने का निदेश दिया गया ताकि विभागीय कार्यों एवं विद्यालयी व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित की जा सके। विद्यालयों में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निदेश दिया गया कि विद्यालयों में अविलम्ब खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी विद्यालय में खाद्यान्न के अभाव में मध्याहन भोजन बन्द न हो। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!